Wednesday, December 7, 2016

Ascendant's in Astrology


ARIES : "I am born to lead, a pioneer of the unique, inclined to reckless actions, foolish and naive, bold, fearless, direct, passionate and physical. I am a free sincere spirit, generous to the extreme. Luck follows me. I live for the here and now. I rely on my instincts and intuition. I am lucky with inheritance. My love is fiery. I have few friends and a sexually passionate and beautiful spouse. My face and speech is beautiful. I am curious to know things but fickle with my interests. I put effort into life and am quick to achieve. I am fond of mother and home. I love to create drama and to entertain. Don't try to stop me, for I will rebel. As I grow older I become ambitious and am capable of much achievement over a long time."

TAURUS : "I seek pleasure, wealth, luxury and the finer things in life. I have sensuous tastes in life and work hard to create beauty. I am slow in temper and stubborn as an ox. I am stable and possessive of things I value. I like to overindulge. I love money. I am lighthearted about family values. I am emotional in speaking. I find it hard to settle down. I am a perfectionist in love, and engage in secret, exciting, sexual relationships that transform me in radical ways. I seek a spiritual partner to achieve mystical union with another. I am a gift giver and also like to receive. My philosophy is success. I hold a unique status in the world. I am lucky in my career and ever generous with my friends and acquaintances."

GEMINI : "I am a gifted communicator, always full of ideas, lighthearted, superficial, witty, open minded and inquisitive. I enjoy playing games. I am emotional about family matters. Money seems to come in and out always. I am confident in my movements and pride myself on my interesting nature. I fall in love with love and am amorous in bed. I am faithful in marriage. My partner strengthens my success and reputation. I know how to keep secrets. I am quick to make friends but have many secret and powerful foes."

CANCER : "I am guided by intuition and feelings. I am emotional and reserved and like to be in safe surroundings. I am mothering and need others to need me. I am proud of my family and my domestic skills. I seek perfection in daily chores. I am always wishing for happiness and love to have a beautiful home. I have secret loves and secret plans. I like stable, materially resourceful partners. I am easily moved by religion and faith. I am quick to achieve in profession but prefer my home. I aspire for comforts in life and enjoy travel."

LEO : "I want to shine. I am aware of my own power. I have a free, creative mind and seek beauty and creativity in career. My ambitions are forever changing. I am private and secretive about my feelings. I carry a lot of burden and responsibilities in life and have to work hard to achieve. I seek liberated and unusual partners, but like a structured family life. I am naturally intuitive and psychic and quick to philosophize. I seek nourishment and nurturing and escape into my own world to nourish myself."

VIRGO : "I seek order and perfection. I am hardworking, modest, good at arranging, fastidious, practical, naive, health conscious, fragile and critical to a fault. I need routine. I change profession often. I believe in balanced diet, family life, achieving material security. I am happy natured and enjoy a dreamy inspirational partner. I am a realist about love, and have my own unique way of working. I enjoy unusual healing methods. I am quick to pick up on the thoughts of others and interested in mystery and occult. I value my friends and pride myself on my bed prowess and spiritual awareness."

LIBRA : "I seek harmony and beauty in the world. I am diplomatic, social, pleasing to others. I value marriage and partnership. I have a turbulent family life, impulsive relationships and make money secretly. I am open minded and interested in everybody's point of view. I seek stability in my home. I am attracted to the unusual. I am a dreamer in daily life, and am emotionally attached to my job. I take pride in my friends and like to be of service to others."

SCORPIO : "I am mysterious, troubled, secretive and a psychological expert. I am interested in sex and occult. I am dramatic with my emotions. My life undergoes turbulent transformations. I am carefree about money matters and persevering in my interests. I have an unusual home life. I am deeply romantic, creative and energetic but find it hard to maintain discipline. I seek comfortable, luxury loving and sensuous partners. I enjoy research. My attitude is one of caring. I take pride in my worldly status. I am choosy about friendships and seek beauty in my spiritual life."

SAGITTARIUS : "I am open minded, carefree, adventurous, strong spirited, moral and philosophical. I am attached to my mother, have an expansive heart and home. I am frugal with money and earn slowly. I have unusual interests and fall in and out of love quickly. I am lighthearted about marriage but attached to my possessions. I am proud of my philosophy, work hard in career, and attract beautiful and creative minded friends. I enjoy socializing and a secret sex life."

CAPRICORN : "I am persevering, ambitious, I aim to succeed. I am materialistic, tenacious, a realist who is bent on getting results. I seek to reach the heights in this world. I am peculiar about finances and get money through unusual means. I am a dreamer, quick to take up new residence, a lover of luxury and beautiful people. I am a perfectionist in religious matters, a jack of all trades, emotionally attached to partner. I receive gifts from rich and powerful people. Perfection is my philosophy. I want to do some great service. I have secret and turbulent friendships and am free with my sexuality."

AQUARIUS : "I stand out in the crowd. I am eccentric, unusual, a mystic, a servant of humanity. I am rich in knowledge, acquire money easily, quick in my movements. I have a stable home and heart. I am mentally clever and careful about my work. I admire my partner. I am skilful with the occult. Achieving harmony is my philosophy. I am a rebel in society, have free thinking associates and work hard for spiritual realization. "

PISCES : "I am the dreamer, compassionate, artistic and inspirational. I am driven to tears easily. I love history. I am objective and full of understanding. Money passes quickly through my hands. I am interested in wealth, luxury, move residence often. I am emotional about love. I am proud of my daily work and seek fastidious and practical partners. I desire harmony in my secret life. My philosophical growth is turbulent. I look beyond the surface for truth. I am adventurous in career, ambitious about friendships, and a true mystic on the spiritual path. " (www.lalkitabguruji.com)

Monday, August 29, 2016

Lal Kitab Horoscope Analysis-10


जन्मपत्री विश्लेषण

जन्म तिथि: 01-06-1990 जन्म समय: 10:02 PM जन्म स्थान: दिल्ली 

सामुद्रिक अनुसार ग्रह कुंडली के खाने:
1. अँगुलियों पर तीन चक्कर और एक सदफ (दोनों हाथ की) अतः बृहस्पति खाना नंबर 7 में (विशेष: किस्मत रेखा के शुरू में शाख शुक्कर के बुर्ज में जाती हुई)
2. सूरज रेखा सूरज के बुर्ज के अन्दर अन्दर ही मौजूद अतः सूरज खाना नंबर 5 में 
3. दिल रेखा शनि के बुर्ज की जड़ तक अतः चन्द्र को खाना नंबर 10 मिला 
4. शुक्र से रेखा किस्मत रेखा से शुरू में मिलती हुई अतः शुक्र को खाना नंबर 9 मिला 
5. मंगल नेक हथेली पर कहीं भी मौजूद नहीं मगर मंगल बद का त्रिकोण सर रेखा के आखीर पर अतः मंगल बद खाना नंबर 8 में 
6. सर रेखा मंगल के बुर्ज से शुरू अतः बुध को खाना नंबर 3 मिला 
7. शनि और बृहस्पत का बुर्ज दो शाखी से मिलता हुआ अतः शनि को खाना नंबर 2 दिया 

टेवा दुरुस्ती के बाद विश्लेषण:

पितृ ऋण
जन्म कुंडली अनुसार शनि राहू खाना नंबर 2 एवं बुध शुक्र खाना नंबर 5 में अतः पितृ ऋण है जिसके लिए कुल खानदान के हरेक मेम्बर जहाँ तक भी खून का सीधा सम्बन्ध हो हरेक से एक एक पैसा वसूल करके धर्म मंदिर में एक ही दिन दे और साथ ही घर के पास सबसे नज़दीक जो पीपल का पेड़ हो 43 हफ्ते उसकी पालना करें 

फलादेश 

सूरज 6 और शनि 2 अब मंगल भी बद और राहू नीच होगा, सूरज शनि के मुश्तरका (इकठ्ठे) असर से ऐसे व्यक्ति का हाल बन्दर और बये जैसा होगा (बये ने घोसला बनाया और बन्दर को नसीहत दी तो बन्दर ने बये का घोसला भी तोड़ दिया) दोनों ग्रह ज्यादा से ज्यादा 36 साल उम्र तक अशुभ फल देंगे l इश्क मुहब्बत या अमानत में खयानत या बेईमानी से शुक्कर यानि की गृहस्थ और स्त्री दोनों बर्बाद होंगे l तालीम और इल्म का कोई ख़ास नेक फल नहीं मिलेगा l सूरज और शनि की लडाई में किस्मत की जमा तफरीक (जोड़-घटाव) बराबर होगी l घर में शनि से सम्बंधित सामान जैसे की बंद लोहे का बाक्स, लोहा लकड़ी आदि या कीकर का पेड़ घर के साथ लगता हो तो भी शनि अशुभ फल देगा जिससे जवानी में तकलीफ सेहत की खराबी और राज दरबार की कमाई बर्बाद होगी l सूरज-शनि का मुश्तरका असर अमूमन उम्र के 22-23-34-35 & 36 to 41 सालों में प्रबल होगा l 

सूरज पर शनि और राहू की दृष्टि से किस्मत के सूरज पर ग्रहण का नज़ारा अधिकतम 45 साल उम्र तक होगा और उसके बाद ही सूरज और किस्मत की रौशनी की चमक बहाल होगी l चूंकि कुंडली में शुक्कर और बुध इकठ्ठे हैं अतः अब सूरज ग्रहण का अधिक बुरा असर नहीं होगा l राज दरबार से किसी न किसी तरह मदद मिलती रहेगी और धन की आमदनी होती रहेगी l नानके परिवार का मंदा हाल नानके परिवार में कोई व्यक्ति आला अफसर या सूरज की तरह बुलंद मगर शनि राहू की स्याही से उसके सूरज को ग्रहण लगा होना निशानी है की कुंडली में सूरज को शनि राहू से ग्रहण लगा है l 

चन्द्र 10 और मंगल 4 दोनों के फल से श्रेष्ठ धन योग मगर कुंडली में ऋण पितृ की वजह से कोई लाभ नहीं मिलेगा अतः ऋण पितृ का उपाय अत्यंत ज़रूरी है l दोनों ग्रह 33 साल उम्र तक इकठ्ठे फल देंगे l चूंकि हथेली पर भी मंगल बद मौजूद है अतः ज़हरीले जानवर या हथ्यार से खतरा होगा l इन दोनों ग्रहों से शुभ फल पाने के लिए शनि को नेक रखना अत्यंत ज़रूरी जिसके लिए सारी उम्र शराब और मीट से दूर रहें l 

शुक्कर-बुध (मसनुई सूरज) दोनों खाना नंबर 5 में और हथेली में सूरज नंबर 5 की रेखा मौजूद है l दोनों ग्रहों का 22 साल उम्र तक इकठ्ठा फल होगा l ऐसा व्यक्ति बहुत छोटी उम्र में ही काम पर लग जायेगा मगर तरक्की की शर्त नहीं l औलाद पर कोई बुरा असर नहीं होगा l 

शनि-राहू मुश्तरका (इकठ्ठे) अधिक से अधिक 39 साल उम्र तक अशुभ फल देंगे उसके बाद इन दोनों की जोड़ी जैसे सांप की मणि होगी (इच्छाधारी) हरेक की मदद करने वाला l जिस्म के दायें हिस्से पर पदम् का निशान नेक फल देगा मगर 39 साल उम्र से पहले बुजुर्गों की दौलत और शान को ग्रहण लगा होगा l भुने हुए या तले हुए बादाम खाना निहायत ही अशुभ फल देगा l 

बृहस्पत जनम कुंडली और सामुद्रिक कुंडली अनुसार खाना नंबर 7 में अकेला और इसकी जड़ में दुश्मन ग्रह (श-रा-बू-शु) इसकी जड़ को ख़राब करते हुए अतः बृहस्पत का कोई नेक फल न होगा l बृहस्पत अब इस घर में खाली फोकी हवा होगा और आवारा साधू के साथ से और भी अशुभ फल देगा l दूध-दही के कारोबार मुबारक फल देंगे l पिछले जनम का साधू होगा मगर घर में कुत्ते से भी कम कीमत होगी l नर औलाद से अमूमन महरूम या दुखी ही होगा l धर्म के कामों में हमेशा आगे रहने वाला, चन्द्र नेक हुआ तो माया दौलत की तरक्की होगी मगर चन्द्र नेक नहीं है अतः चन्द्र को नेक करना ज़रूरी है l औरत (पत्नी) के जहेज (दहेज़) का सामान बरकत देगा या औरत रोज़ जहेज देने वाली (कमाऊ) होगी l 34 साल उम्र तक दुनियावी आराम माया दौलत और औलाद के लिए परेशानी रहेगी या ज्यादा से ज्यादा 45 तक, आखरी वक़्त क़र्ज़ छोड़कर न जायेगा l घर में मंदिर रखकर घंटियाँ बजाने से औलाद की किल्लत होगी l अतः घर में मंदिर न रखे खासकर मूर्तियाँ आदि फोटो का कोई वहम नहीं मगर पूजा करते समय घंटियाँ आदि बिलकुल न बजाये l चूंकि बृहस्पत सोया हुआ है अतः दूसरों के लिए आप भाग्यशाली होंगे मगर अपने लिए मेहनत करके ही रोटी नसीब होगी l भाई आदि मददगार नहीं होंगे l घर में ताबीज होने पर बृहस्पति (इज्ज़त दौलत) ख़ाक और मंदिर रखने से औलाद दुखी होगी l

उपरोक्त फल बृहस्पत के सालों में 4-8-16 से 21 या 51 से 56 साल उम्र में अथवा 12-13-25-37-60-64-73 वे साल में मिलेगा l

सूरज जनम कुंडली अनुसार खाना नंबर 6 में और सामुद्रिक अनुसार खाना नंबर 5 में अतः सूरज का दोनों घरों का मिलाजुला फल होगा l हालाँकि सूरज की जड़ मज़बूत है मगर शनि एवं राहू से दृष्ट होने के कारण सूरज को ग्रहण लगा हुआ है l औलाद के पैदा होने के दिन से तरक्की और बरकत होगी l हठधर्मिता और रंजिश रखने से सूरज का असर अशुभ होगा l रिजक कभी बंद न होगा किस्मत पर सब्र करने वाला होगा l गर्म तबियत, रसूख व पसंदीदगी का मालिक होगा औरत की परवाह न करने वाला होगा l पैदाइश के वक़्त वाल्दैनी (माता-पिता) हालत घर बार राजस्थान (रेत) जो की औलाद पैदा होने के दिन से बहाल होगा l दुनियावी तीन कुत्तों (बहन घर भाई कुत्ता, सोहरे घर जवाई, नानके घर दोता कुत्ता) में से किसी एक की पालना करने से नेक फल होगा l मकान की पिछली दीवार (पश्चिमी) तोड़कर रौशनी करना या हठधर्मी (जिद्दीपन) अपनाना सेहत और आराम में आग लगा देंगे l सेहत और औलाद पर अशुभ असर के वक़्त बन्दर को गुड दे l सूरज का उपरोक्त फल 22-23-57-58-11-13-29-41-53-63-75 वे साल उम्र में मिलेगा l

चन्द्र खाना नंबर 10 में, इस घर में चन्द्र को ज़हरीला दूध कहा गया है अर्थात विद्या का कोई नेक फल न मिल सकेगा l किस्मत की बेडी अधिक से अधिक 42 या 45 के बाद मंजिल तक पहुंच ही जाएगी l तेज़ याददाश्त का मालिक होगा, लम्बी उम्र का मालिक होगा l माता की सेहत और धन की बरकत के लिए ऊपर दिया उपाय बहुत ज़रूरी है l चन्द्र का अशुभ फल 6-15-24-30-38-51-59-69-74 साल उम्र में मिलेगा जिसके लिए दिया गया उपाय काम आएगा l 

शुक्कर जनम कुंडली अनुसार खाना 5 में और सामुद्रिक अनुसार खाना 9 में (खाना 9 में शुक्कर मंगल बद माना है) ऐसा व्यक्ति भरे पूरे परिवार का मालिक होगा खासकर शादी के बाद रिजक कभी बंद न होगा l वतन और परिवार से प्रेम करने वाला होगा सूफी हुआ तो किस्मत की नाव भवसागर से पार हो जाएगी मगर यदि गंदे इश्क में पड़ा तो दरख्त में फंसे हुए पतंग जैसा हाल होगा l स्त्री भाग्यशाली होगी चाल चलन पर काबू रखने से किस्मत नेक और बुलंद होगी l मंदा चाल चलन मंदी किस्मत और धन हानि का बहाना होंगे l माता पिता की मर्जी के खिलाफ की गयी शादी से पैदा होने वाली औलाद ऐसे व्यक्ति को बाप ना कहेगी ना मानेगी और ना ही उसके काम आएगी l गौ-माता की सेवा करने से घर में धन दौलत की बरकत होगी l शुक्कर का असर अमूमन 25 से 27 या फिर 14-34-46-58-70 साल उम्र में होगा l

मंगल खाना नंबर 4 और सामुद्रिक अनुसार खाना नंबर 8 में अतः मंगल बद है मगर शनि राहू मुश्तरका और सूरज खाना नंबर 6 में मंगल बद नहीं होने देंगे मगर मांगलिक फिर भी होगा l ऐसा व्यक्ति शरारत का माकूल जवाब देने वाला दिल का साफ़ और सच्चा होगा l मकान के अन्दर तहखाना या दक्षिण मुखी मकान हो, घर से बाहर जाते वक़्त आग दायें और पानी बाए हो, मकान के ऊपर कीकर-बेरी का साया हो, या पीपल मकान में या मकान के साथ हो, घर के आस पास कोई भट्टी या हलवाई की दूकान या आग के कारोबार या मकान के अन्दर कब्र या साथ लगता कब्रिस्तान हो या किसी बे-औलाद की जगह लेकर या कुँए के ऊपर छत डालकर मकान बनाया गया हो तो फिर मंगल बद का अशुभ असर पूरे जोर पर होगा l ऐसे में बुध यानि कारोबार बर्बाद, बहन या बुआ बेवा, धन और परिवार दोनों पर अशुभ असर होगा ताए चाचे से झगडा होगा l मंगल का असर अमूमन 28 से 33 या फिर 5-6-13-17-26-29-38-41-53-55-62-65-74 साल उम्र में होगा l

बुध खाना नंबर 5 में और सामुद्रिक अनुसार नंबर 3 में, नंबर 5 व 3 दोनों जगह बुध मंदा है मगर नंबर 3 में बुध ज्यादा मंदा माना गया है l मूंह से अचानक निकली बात सच होगी, राजदरबारी ताल्लुक में किस्मत में रेत समान होगा 34 साल उम्र के बाद किस्मत बुलंद होगी l घर गौ-घाट हो तो गृहस्थ औलाद औरत और राजदरबार तीनो का नेक फल मिलेगा l जद्दी मकान का सुख होगा l 

शनि खाना नंबर 2, इस घर में शनि दो आँख से नंबर 8 व नंबर 12 के ग्रह को देखेगा l ऐसे व्यक्ति में ज़िन्दगी में बढ़ने की तरक्की पाने की ख्वाहिश प्रबल होगी l बात को मूंह की हवा से ताड़ लेगा l एक मूसाम से तीन बाल पैदा हो तो खुदा परस्त और पूजा पाठी होगा l बृहस्पति नंबर 7 का उपाय करने से धन दौलत की बरकत होगी l 39 या अधिक से अधिक 42 साल उम्र के बाद ज़मीन जायदाद का नेक फल मिलेगा l उम्दा सेहत होगी, धर्म स्थान में कम जाने वाला, अक्ल में वजीर, सुखी रहम दिल, किसी को दुःख न देने वाला, ज़मीन जायदाद का मालिक होगा l खुद मुख्तारी या नम्बरदारी या खुद काम करने के दिन से उम्दा हालत आई चलाई बराबर होगी l माता का सुख और उनकी लम्बी उम्र होगी l मकान जैसा बने और जब बने बनने दे मुबारक होगा l 

राहू खाना नंबर 2  घर में चोरी के वाकया आम होंगे या घर में चोरी अवश्य होगी किस्मत की दो रंगी हालत कभी शाह कभी फ़क़ीर मगर फिर भी लम्बी उम्र, भली गुजरान और उम्दा सेहत होगी l 

केतु खाना 8 में अमूमन औलाद देरी से देता है l अपनी खुद की उम्र लम्बी होगी l मौत की आहट का पहले ही पता चल जायेगा l मंदा चाल चलन औरत की सेहत ख़राब करेगा अतः दूर रहे l 26 वे साल से केतु अपना अशुभ फल देगा l पेशाब सम्बन्धी कोई रोग रहने की संभावना 

बृहस्पत 16 साल असर देगा मगर ऋण पितृ से बृहस्पत का कोई नेक असर नहीं, सूरज 22 साल उम्र तक चलता है मगर सूरज को ग्रहण, चन्द्र 24 तक चलेगा मगर मंगल बद से दुखी, शुक्कर 27 तक असर देगा मगर उसके घर में पहले से बृहस्पत मौजूद, मंगल 28 तक चला मगर मंगल भी बद है, बुध 34-35 तक रहेगा बुध घर में बृहस्पत बैठा है बचे शनि राहू केतु अधिक से अधिक 45 तक मंदे उसके बाद किस्मत का सूरज उदय होगा, जंगल में मंगल|

"दुनियावी हिसाब किताब है, कोई दावा-ए-खुदाई नहीं" (lalkitabguruji.com)