Monday, October 28, 2013

Horoscope Analysis-4 (Lal Kitab)

Native's Birth details- 12-12-65, 09:30am, delhi.



"दुनियावी हिसाब किताब है कोई दावा ए खुदाई नहीं"
"घर पहला जब राज हुकूमत, सात वजीरी होता है
हर दो से कोई दुश्मन होवे, साथ फकीरी होता है"
"घर चलकर जो आवे दूजे, ग्रह किस्मत बन जाता है,
घर १०वा गर खाली होवे, सोया हुआ कहलाता है"
शुक्कर-१ और चंदर -७ , यानि मिटटी का तख़्त पानी की ज़मीन पर एक दिन तो डूबेगा ही
सूरज बुध मुश्तरका= मंगल नेक है
मंगल शनि मुश्तरका= राहू उच्च
शुक्कर शनि मुश्तरका= केतु उच्च
जनम दिन का ग्रह सूरज
जनम वक़्त का ग्रह सूरज
शनि देखता है बृहस्पत को
बृहस्पत देखता है मंगल को
सूरज बुध केतु मुश्तरका, सूरज के लिए बुध बराबर, सूरज केतु से मद्धम होगा
शुक्कर देखता है चंदर को
मंगल के लिए शनि बराबर और बृहस्पत दोस्त
बुध के लिए सूरज दोस्त और केतु बराबर
केतु के लिए बुध सूरज दोनों बराबर
बृहस्पत चंदर साथी और शुक्कर शनि भी साथी है, बृहस्पत बुध केतु भी साथी है

प्रशन- क्या आपको जिस्मानी कमजोरी है?
उत्तर- हां सेहत ठीक नहीं रहती ४-५ साल से
प्रशन- क्या आपको लगता है की आपके द्वारा लिए गए फैसले गलत हो जाते है?
उत्तर- जी हाँ
प्रश्न- क्या आपका अपनी जुबां पर काबू नहीं है?
उत्तर- जी हाँ मेरा अपनी जुबां पर बिलकुल काबू नहीं है कभी कभी ऐसी कडवी भाषा बोल देता हु जो नहीं बोलनी चाहिए
प्रश्न- क्या १२-२८-३६ साल में नज़र कमज़ोर हुई?
उत्तर- जी हाँ १२ साल की आयु में ही चश्मा लगा था
प्रश्न- क्या १८ साल उम्र में पिता पर कोई कष्ट?
उत्तर- जी नहीं भगवान् की कृपा से वो बिलकुल तंदुरुस्त है
प्रश्न- क्या २७वे साल आपका मकान तो नहीं बिका?
उत्तर- २७वे साल मकान गिरवी रखा था जो आज तक नहीं मिला
प्रश्न- क्या आप २३ साल की उम्र में ही कारोबार में आ गए?
उत्तर- जी नहीं २० वर्ष की आयु में ही कारोबार से जुड़ गया था
प्रश्न- तो क्या २३वे साल से तरक्की शुरू हुई?
उत्तर- हाँ २३वे साल से तरक्की ज़रूर मिली थी
प्रश्न- क्या ११ या २४वे साल आप पर कोई जिस्मानी कष्ट आया था?
उत्तर- नहीं २६वे साल आया था जिस वजह से हास्पिटल जाना पड़ा
प्रशन- क्या १२वे साल माता पर कोई कष्ट?
उत्तर- नहीं
अब तख़्त पर बैठा शुक्कर राजा और सातवें चंदर उसका वजीर है, शुक्कर (राजा) के लिए चंदर (वजीर) उसका दुश्मन है अत: ऐसी रियासत कब तक चलेगी जहाँ वजीर ही राजा का दुश्मन हो यानि मिटटी का तख़्त पानी की ज़मीन पर कितनी देर चलेगा, आँखें इस राजा की है नहीं और तीन टांगों से कब तक भागेगा वो भी बिना आँखों के
प्रश्न- क्या जवानी में आप खूब रसिक मिजाज़ थे या क्या शादी से पहले आपके किसी से प्रेम सम्बन्ध थे?
उत्तर- हाँ शादी से पहले मैं किसी को चाहता था मगर शादी के बाद मैंने कभी किसी को बुरी नज़र या उस नज़र से  नहीं देखा 
प्रश्न- क्या आपका व्यापार फैशन या कपडे से सम्बंधित है या औरतों से ताल्लुक रखने वाला कारोबार है?
उत्तर- हाँ हम एक्सपोर्टर्स को कपडा सप्लाई करते हैं
प्रश्न- क्या घर में ठाकुर जी हैं?
उत्तर- हाँ उनकी काफी बड़ी मूर्ती दीवार पर बनवाई हुई है
प्रश्न- क्या आपके मामो का आपको सहयोग या सुख मिला?
उत्तर- नहीं कभी नहीं
प्रश्न- क्या कभी किसी आग की घटना की वजह से आपका कोई बहुत बड़ा नुक्सान हुआ?
उत्तर- हां जब मैं ११ साल का था तो हमारा माल से भरा ट्रक पूरा जल कर राख हो गया था जिसमे काफी नुक्सान हो गया था
प्रश्न- क्या आप शराब, मीट, अंडा खाते है?
उत्तर- शराब कभी कभी, अंडा अक्सर और मीट कभी नहीं
प्रश्न- क्या आपके पिता का झुकाव आपकी बजाय आपके भाईओं की तरफ ज्यादा है?
उत्तर- हाँ मेरे पिता का मुझे कभी सहयोग नहीं मिला, उनकी मेरे भाईयों से अछि बनती है



शुक्कर राजा और चंदर उसका वजीर जो की उसका दुश्मन है यानि २४ साल तक कोई नेक फल नहीं, २४ के बाद तरक्की की और बढेगा जीवन में कभी अचानक या कुदरती मुसीबत नहीं आएगी, मुसीबत के समय दुनियावी साथी भी नदारद होंगे, भाई और बुजुर्गों से कुछ नहीं मिलेगा, बच्चों के जनम से भी कोई नेक फल न होगा, "आता है याद मुझको गुज़रा ज़माना" जैसी किस्मत का हाल होगा, दिखावे का धन या धन का पहाड़ ही जला हुआ होगा, किस्मत में लिखा माल डाक खाने तक तो पहुँच जायेगा मगर उसे छुडाने के लिए रसीद ही गुम हो जाएगी, बुजुर्गों से मदद तो न होगी मगर बुजुर्ग खुद इस जातक से धनी अवश्य होंगे, बुढापा कोई ख़ास नेक नहीं होगा
प्रश्न- क्या आपके पिता छोटी उम्र में ही गुज़र गए थे या आप पिता से अलग रहते या कारोबार करते हैं?
उत्तर- हाँ मैंने शुरू से ही पिता से अलग कारोबार किया, और शादी के बाद उनसे अलग हो गया
अर्थात न बाप की मदद मगर बाप धनी ज़रूर है, रोटी और माया तो ढूंढ कर ही लानी पड़ेगी,
प्रश्न- क्या आपकी पत्नी की सेहत ख़राब रहती है?
उत्तर- हाँ उनकी सेहत शादी के बाद से ही खराब है
प्रश्न- क्या आप कोर्ट कचहरी के चक्कर में हैं?
उत्तर- हाँ मैंने दो लोगों पर मुकद्दमा किया हुआ है
प्रश्न- क्या आपका कारोबार या धन शादी या औलाद के जनम के बाद घटना शुरू हो गया था?
उत्तर- जी हाँ शादी के बाद कोई ख़ास तरक्की नहीं हुई और औलाद के बाद तो बिलकुल नहीं
प्रश्न- क्या आप पर कोई क़र्ज़ है?
उत्तर- हां मैंने घर के लिए लोन लिया हुआ है
प्रश्न- क्या आपके ससुराल आपसे अमीर है?
उत्तर- जी हाँ
प्रश्न- क्या आपके माता जी को कोई आँख में कष्ट या नज़र कमज़ोर है?
उत्तर- हाँ उनकी एक आँख की रौशनी कम है
प्रश्न- क्या आपको कभी सांस की तकलीफ हुई?
उत्तर- हाँ बचपन में मुझे अस्थमा के दौरे पड़ते थे
प्रश्न- क्या आपके बड़े भाई जब तक जिंदा थे तब तक आपके कोई औलाद नहीं हुई?
उत्तर- हाँ मेरे सबसे बड़े भाई जब मैं ३५ साल का था तब पूरे हो गए और ३६वे साल मेरे औलाद हुई वो भी ट्विन्स एक लड़का और एक लड़की
प्रश्न- क्या उससे पहले कोई abortion या misscarriage ?
उत्तर- हाँ शादी के पहले ही साल miscarriage हुआ था
प्रश्न- क्या आपके घर में कोई ताबीज है?
उत्तर- हाँ मेरी सेहत अक्सर ठीक नहीं रहती इसलिए किसी ने मुझे ताबीज दिया था पहनने को जो अब भी मैं पहनता हु
प्रश्न- तो क्या उसके बाद आपकी सेहत ठीक हुई?
उत्तर- नहीं कुछ ख़ास नहीं
प्रश्न- आपको ऐसा तो नहीं लगता की ताबीज पहनने के बाद आपका व्यापार बिलकुल बंद हो गया?
उत्तर- नहीं, हाँ, शायद ,,,,,मालूम नहीं
प्रश्न- क्या आपको पैरों में या मूत्र नाली में या कानो में कोई तकलीफ?
उत्तर- पैरों में एक्जीमा है
प्रश्न- शादी के समय आपके ससुराल में कोई नुक्सान हुआ था?
उत्तर- नहीं

कुल मिलाकर जातक को पिता का कोई सुख नहीं, पत्नी बीमार, औलाद देर से हुई, भाई का कोई सुख नहीं, मामे भी कोई सुख देने वाले नहीं, बहिन कोई नहीं है, व्यापार में कोई तरक्की नहीं, माता पिता से अलग है, इस समय व्यापार में नुक्सान चल रहा है शादी २६वे साल हुई और शादी के १० साल बाद यानि ३६वे साल औलाद का सुख मिला, २९वे साल जातक बिलकुल सड़क पर आ गया था जातक के कहने के मुताबिक चार दिन तक घर में खाने के भी पैसे नहीं थे, हाँ शान ओ शौकत ज़रूर बरकरार रखेगा चाहे अन्दर से खोखला ही हो जाये...चेतन सूद  

No comments:

Post a Comment